
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पिछले काफी समय से नगीना थाने को बदनाम कर पुलिस अधिकारियों की किरकिरी कराने वाले चर्चित कोतवाल राजेश तिवारी के तबादले के बाद नवागत कोतवाल संजय धीर ने थाने का कार्यभार संभालते ही सबसे पहले अव्यवस्थित पड़े थाना क्षेत्र की व्यवस्था परिवर्तन करने का मन बना लिया है। कोतवाल संजय धीर ने जिसके तहत कुछ एसआई व सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने की कवायद शुरू कर दी है। कोतवाल संजय धीर की कार्यशैली से जहां दलालों में हड़कम्प मचा हुआ है वहीं चर्चित पुलिसकर्मियों के माथे पर भी सलवटें दिखाई देने लगीं। कोतवाल की कार्यशैली से नगर के प्रबुद्ध लोगों ने क्राइम कंट्रोल की उम्मीद जताई है।

जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान बढ़ते गौकशी व प्रतिबंधित पशुओं को काटकर मांस बेचने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाही न कर पाने व अपने ढीले ढाले रवैये के कारण कोतवाल राजेश तिवारी नाकाम तो थे ही साथ ही अपनी घटिया कार्यशैली के कारण काफी चर्चित थे। कोतवाल राजेश कुमार तिवारी के कार्यकाल आलम यह था कि बिना घूसखोरी व बिना दलाल के थाने से कोई भी जायज काम होना संभव नही था। कोतवाल राजेश कुमार तिवारी के कारनामें मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद एसपी संजीव त्यागी ने बेलगाम कोतवाल राजेश तिवारी का तबादला बीती 29 अप्रैल को अफजलगढ कर दिया था। नवागत कोतवाल संजय धीर ने नगीना थाने की कमान सम्भालते ही कड़े तेवरों के साथ क्राइम कंट्रोल करने के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। नगीना थाने की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर व पुलिस की गिरती साख को बचाने के लिए मंगलवार की शाम थाने की कई चैाकियों और हल्के में तैनात सिपाहियों को फेरबदल किए है।
एसआई सुनिराम रंगा को लाल सराय चैाकी से थाना हाजा, एसआई लोकेंद्र कुमार पर भरोसा जताते हुए हल्का न0 01 से लाल सराय चैाकी प्रभारी, भानू सिंह को थाना हाजा से चैाकी लाल सराय] दरोगा संदीप पवार को हल्का न0 01 प्रभारी] किरतपुर से आए उप निरीक्षक रोहित शर्मा को हल्का न0 01 भेजकर नगीना थाने की व्यवस्था परिवर्तन के संकेत दे दिए है जिससे क्राइम कंट्रोल हो सके। कोतवाल संजय धीर ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाएंगे क्षेत्र में गौकशी] पशुओं का कटान] जुआ] सट्टा] अवैध शराब व अन्य आपराधिक गतिविधियां किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जाएंगी। दलालों पर शिकंजा कसने के लिए उनका प्रवेश वर्जित कर दिया गया है इतना ही नहीं दलालों से संपर्क रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। कोतवाल संजय धीर के कडे तेवर देखकर जहां पूर्व में नगीना थाने रात दिन डयूटी देने वाले दलालों में हड़कम्प मचा हुआ है वहीं चर्चित पुलिसकर्मियों के माथे पर भी सलवटें दिखाई देने लगी हैं। कोतवाल संजय धीर की कार्यशैली से नगर के प्रबुद्ध लोगों ने क्राइम कंट्रोल की उम्मीद जताई है।










