बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, कुंवारी ही कट रही सबकी जिंदगी

.

आपने शादियों में अक्सर सुना होगा कि लोगों को चोर और डाकूओं का भय रहता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की एक गांव ऐसा है जहां पर लोगों को चोर और डाकूओं का डर ना होकर बंदरों का डर होता है, इस गांव में बंदरों का इतना खौफ है कि यहां पर बारात लेकर जाना खतरे से खाली नहीं है, कोई भी व्यक्ति इस गांव में बारात लेकर नहीं जाना चाहता है, इन लुटेरे बंदरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि लोगों के इस गांव में आने से हालत खराब हो जाती है|

बिहार के पटना से 75 किमी दूर जिला भोजपुर पड़ता है, इस जिले में रतनपुर नामक गाँव है, इस गांव में बंदरों का इतना आंतक है कि यहां लोग बारात लेकर आने से कतराते हैं, ये पूरा गांव बंदरों के आंतक से परेशान है और अब इसी वजह से यहां की लड़कियों की शादी भी नहीं हो पा रही है, यहां लोग बारात लाने से इसलिए कतराते हैं क्योकि यहां इतने बंदर हैं जो कि लोगों को लहुलुहान करने में बिल्कुल देर नहीं लगाते हैं, इसलिए यहां लोग बारात लाने से डरते हैं और इसी वजह से यहां की लड़कियां भी कुंवारी हैं|

आप सभी जानते हैं कि बंदर कितना उत्पाद मचाते, यहां पर बंदर इतने बेखौफ हो गए हैं कि उनके सामने हर कोई हार गया है, गांववालों का कहना है कि यह गांव बंदरों की कहानी की वजह से मशहूर हो गया है और लोग यहां शादी करने से डरते हैं।

अभी कुछ वक्त पहले यहां एक बारात आई थी, खुशी में मग्न, हंसते-गाते लोग यहां की एक लड़की को ब्याहने आए थे लेकिन इसी बीच उन पर बंदरों के एक झुण्ड ने हमला कर दिया और कईं लोगों को लहुलुहान कर दिया, सिर्फ इसी गांव का नहीं, बल्कि आस-पास के कईं गांवों का भी यही हाल है जिस वजह से यहां की लड़कियां कुंवारी हैं|

खबरें और भी हैं...