
कोरोना ने लगातार दुनिया में अपना दबदबा बना रखा है! जिसके चलते सभी देश परेशान भी है! हर किसी के जहन में बस एक ही बात है कि आखिरकार इससे कैसे बचा जाए? वुहान से शुरू हुआ यह वायरस अब पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले चूका है! अमेरिका से लेकर इटली, भारत से लेकर रूस कोई भी देश इस वायरस से निजात पाने में सफल नहीं हो रहा है!
लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इजराइल ने इस वायरस से निपटने के लिए दवा बना ली है! जी हां, इजराइल ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की दवा बना ली है! बता दे कि इजराइल के रक्षा मंत्री नफ्ताली का कहना है कि डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीटूट के वैज्ञानिको ने कोरोना वायरस का टिका इजात कर लिया है! कोरोना वायरस के टिके को बनाने में इंस्टीटूट ने बड़ी सफलता हाशिल की है!
रक्षा मंत्री का कहना है कि कोरोना की वेक्सीन को बनाने का चरण अब पूरा हो चूका है! जिसके चलते शोध्कर्ता अब इसे व्यापक और पेटेंट पैमाने पर उत्पादन करने के लिए तैयार कर रहे है! बता दे कि इजराइल इंस्टीटूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च सेंटर इजराइल के प्रधानमंत्री की देखरेख में ही चलता है!
इजराइल के रक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस इंस्टीटूट का दौरा किया और उसके बाद ही ये ऐलान भी किया था! उन्होंने इस बात की भी जानकारी देते हुए कहा कि एंटीबाडी मोनोक्लोनल कोरोना वायरस पर अटैक करती है और शरीर के अंदर ही वायरस का खत्म कर देती है! अगर इजराइल का दावा सही सिद्ध होता हो तो जल्द ही जीवन पहले की तरह पटरी पर आ जायेगा!














