
लखनऊ । उप्र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त अनीता सिंह ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत पान मसाला के विनिर्माण, वितरण एवं विक्रय पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त हटा लिया गया है। जबकि प्रदेश में तंबाकू एवं निकोटीन युक्त पान मसाला गुटखा के निर्माण, भंडारण, विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत रहेगा।

उन्होंने कहा कि पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के दौरान इस आदेश का पालन किया जाएगा। वही इस आदेश को अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में लागू माना जाए। जिसके बाद पान मसाला बनाने वाले कंपनी अपने उद्योग को शुरू कर सकती हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन में 25 मार्च को जारी किए बैन के आदेश को आज शासन ने वापस ले लिया है। अब फिर से यूपी में पान-मशाला का निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।










