
नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन व खण्ड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में शुरु हुआ अभियान
मोतीपुर/बहराइच l वर्तमान समय मे वैश्विक महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नीति आयोग के निर्देशानुसार पीरामल फाउंडेशन एंव जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ने व अपने वरिष्ठ नागरिको व वृद्धजनो को सुरक्षित करने हेतु संयुक्त रूप से सुरक्षित दादा-दादी नाना- नानी अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिको को फ़ोन के द्वारा संपर्क करके उनकी परिस्थिति ,जरूरत व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त कर,उनके जोखिम की संभावना को कम करना है तथा युवाओं व शिक्षकों की “अपने साथी” नामक टीम बना कर जागरूकता अभियान के तहत बुजुर्गों को संक्रमित होने से बचाया जाना है।
इसी क्रम में बुद्धवार को मिहींपुरवा ब्लाक के लगभग 5 हजार वरिष्ठ नागरिकों व वृद्धजनो को सुरक्षित रखने के अभियान का शुभारम्भ हुआ। जिसके तहत प्राथमिक विधालय कल्लूगौढ़ी के प्रधानाध्यापक मामून रशीद ने पीरामल फाउंडेशन एंव जनसहयोगियों के माध्यम से कल्लूगौढ़ी गांव के कई परिवार के वृद्ध व्यक्तियों को सोसल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर आन लाइन जागरुक किया। मिहींपुरवा ब्लाक से लगभग 20 स्वयंसेवक अबतक इस मुहिम में जुड़ चुके हैं। मिहींपुरवा ब्लाक में कार्यरत पीरामल फाउंडेशन सदस्य पायल, ओमकार ,अमन ,दिलीप सिंह (कार्यक्रम प्रमुख) की अोर से स्वयं सेवकों का आनलाइन या वर्चुअल माध्यम से उनका अभिमुखीकरण किया जाता रहेगा ताकी वो बुजुर्गों से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक कर सके। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी मिहींपुरवा आशीष सिंह, हरिशंकर, मोहित, शिवानी, मामून रशीद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।










