कोरोना : इस भीड़ की तस्वीरो पर भी गौर कर लो हुजूर कही इनमे कोई संक्रमित तो नही ?

प्रशासन की नरमी देख धड़धड़ाकर खुल गए दुकानो के शटर रौनक हुई बाजार

यहाँ तो बगैर मास्क के धूम रहे लोग सोशल डिस्टैंडिंग का भी उड़ाया जा रहा मजाक !

अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। प्रशासन की नरमी को देखते हुए जरवल कस्बा समेत जरवल रोड की दुकानो के शटर बुद्धवार को सुबह से ही धड़धड़ा कर दुकानदारों ने खोल दिए जिससे बाजारों की रौनक एक बार फिर लौट आई जबकि इन भीड़-भाड़ वाले इलाके की तस्वीरे जब दैनिक भास्कर ने अपने कैमरे मे कैद की तो तमाम लोगो ने वहाँ से सरकना भी शुरू कर दिए वैसे ये तस्वीरे इस बात की साक्षी है कि इस भीड़ मे कितने लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी होंगे किसी को कुछ पता भी नही है जो इलाकाई लोगो के लिए जी का जंजाल से कम कतई नही है जिस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।यही नही जरवल समेत जरवल रोड की बाजारों मे भारी भीड़ मे इक्का दुक्का लोगो को छोड़ अधिकांश लोग बगैर मास्क के धूमते फिरते व खरीददारी करते देखे गए जिस पर कोई भी खौफ प्रशासन का नही दिखाई दे रहा था जो भविष्य के लिए शुभ संकेत कतई नही है।

जरवल।शासन की गाइड लाइन का उलंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही होने का खाका तैयार हो रहा है।जनहित मे कुछ छूट जरूर दी गई थी जिसमे शासन की कुछ शर्तें भी थी किंतु लोग उसका अनुपालन नही कर रहे उनपर कार्यवाही तय है

बाबूराम
उपजिलाधिकारी
कैसरगंज

जरवल।लोग लॉक डाउन व सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नही कर रहे हैं जिन्हे बार बार नगर पंचायत की ओर से सचेत किया जा रहा है इसके लिए डुग्गी भी पिटवाई जा रही है दुकानदारों को भी बता दिया गया है कि ग्राहक यदि सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन किए बगैर यदि कोई दुकानदार बिक्री करेगा तो निकाय प्रशासन उससे सख्ती से पेश आवेगा।
    तस्लीम बानो
        अध्यक्ष
नगर पंचायत जरवल

सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेनसिंग की बात बता दी गई है।साथ ही बगैर मास्क के कोई ग्राहक सामान लेने आवे तो उसे सामान कतई न दे भीड़ पर भी नियंत्रण रखे यदि कोई दुकानदार इसका अनुपालन न करे तो वह स्वयं उसका जिम्मेदार होगा।
       प्रमोद गुप्ता
उधोग व्यापार मण्डल
        जरवल

खबरें और भी हैं...