अब नेपाल भी भारत के पैरलल स्थापित करेगा 516 बीओपी

नबी अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। नेपाल सीमा से लगे भारतीय क्षेत्रों मे भारत की सशस्त्र सीमा बल की चैकियां स्थापित है। इन्ही के समानान्तर नेपाल सरकार भी भारत सीमा से सटे क्षेत्रों मे 516 बार्डर आब्जर्वेशन पोस्ट स्थापित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। नेपाली मीडिया के अनुसार इन चैकियों पर 09 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात करने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने जानकारी देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि नेपाल सरकार सीमा व्यवस्था को उच्च प्राथमिकता मे रखकर यह योजना बना रही है।

उन्होने कहा कि भारत की एसएसबी की तर्ज पर ही नेपाल सरकार ने बीओपी स्थापित करने की योजना बनायी है। थापा के प्रेस संयोजक किरण भट्टराई ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा पर इस समय नेपाल की 121 चैकियां स्थापित है। इन्हे बढ़ाकर 516 की जायेगी। वर्तमान समय मे भारतीय सीमा से सटे नेपाली क्षेत्रों मे 15 किमी पर एक बीओपी स्थापित है। भारत नेपाल की 01 हजार 08 सौ 80 किमी की दूरी पर भारतीय एसएसबी की 530 बीओपी है। इसी के बराबर नेपाल भी 516 बीओपी स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार कर चुका है। उन्होने बताया कि सशस्त्र पुलिस बल की 37 हजार जनशक्ति बार्डर पर तैनात है।

सशस्त्र प्रहरी बल के प्रवक्ता प्रवीन कुमार श्रेष्ठ ने कहा कि ये सारी योजनाए तैयार कर गृहमंत्रालय मे प्रस्तुत कर दी गयी है। उन्होने कहा कि अस्त्र शस्त्र, संचार माध्यम व अन्य उपकरणों सहित आवश्यक सामग्री का भी बजट बनाकर प्रस्तुत कर दिया गया है। उन्होने कहा कि सीमा पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति न होने के कारण सीमा पर अपराध बढ़े है। तस्करी पर नियंत्रण नही लग पा रहा है। भारतीय क्षेत्र से अनावश्यक घुसपैठ नही रोकी जा सकी है।

खबरें और भी हैं...