सड़क पर बिखरे पड़े थे पांच-पांच सौ के नोट, लोगों में फैल गयी कोरोना की दहशत

मुरादाबाद: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कोठीवाल नगर में आज दोपहर उस समय सनसनी फ़ैल गयी, जब यहां पांच-पांच सौ के नोट सड़क पर बिखरे पड़े थे। लोगों ने जानबूझकर संक्रमण फैलाने के शक फौरन ही पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को सैनिटाइज कर कब्जे में लिया और जांच को भेजा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। चूंकि ये इलाका हॉटस्पॉट इलाके से लगा हुआ है तो लोगों ने इसे जानबूझकर की गयी शरारत बताया। पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक नोट फेंकने वाले की पड़ताल की जा रही है। 

मोहल्ले में फैल गयी दहशत
शहर का कोठीवाल नगर हॉटस्पॉट इलाके असालतपुरा से बिलकुल लगा हुआ है। आज लोगों ने यहां गली में पांच-पांच सौ के नोट बिखरे देखे तो उनमें हड़कंप मच गया और दहशत फ़ैल गयी। लोग बोले कि जानबूझकर कोरोना फैलाने के लिए नोट फेंके गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियातन नोटों को सील कर लिया और जांच कराने की बात कही। वहीँ स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर नाराजगी जाहिर की। फ़िलहाल पुलिस ने लोगों से न घबराने को कहा है। 


पहले भी मिल चुके हैं नोट
यहां बता दें कि इससे पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर या मकान के बाहर नोट लावारिस रूप से चिपके हुए मिले हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये जानबूझकर हरकत की गई है, ताकि लोग डर जाएँ। जल्द ही ऐसे शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...