
लखनऊ । उ.प्र. कोविड केयर एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर ‘फेसबुक मैसेंजर चैट बोट’ बुधवार को लांच किया गया। इसके माध्यम से सभी फेसबुक यूजर्स कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां, जिलों में राहत के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के नंबर व जिलों के इमरजेंसी नंबर प्राप्त कर सकेंगे।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से जनता के बचाव और सभी आवश्यक जानकारियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर फेसबुक पेज बनाया गया है। समस्त सूचनाएं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/cmouttarpradesh एवं उत्तर प्रदेश कोविड केयर के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/InfoDeptUP पर उपलब्ध है।
इस ऑटोमैटिक चैट बोट से सभी फेसबुक यूजर्स उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। चैट बोट के माध्यम से सभी जिलों में राहत के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के नम्बर तथा जिलों के इमरजेंसी नम्बर भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने तथा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के उपायों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘आरोग्य सेतु’ एप लॉन्च किया गया। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने ‘आयुष कवच कोविड’ एप लॉन्च किया गया है। इस एप में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के उपाय बताए गए हैं। आयुर्वेद तथा योग को अपनाकर बीमारी से बचाव के नुस्खे दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर व्यक्ति ‘आरोग्य सेतु’ तथा ‘आयुष कवच कोविड’ मोबाइल एप डाउनलोड कर अपने को सुरक्षित रखे, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।










