
प्रत्यागराज । जनपद के माण्डा थाना क्षेत्र के आंधी गांव में बुधवार की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतकों में पति-पत्नी व बेटी शामिल है। इस घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
माण्डा के आंधी गांव निवासी नन्दलाल यादव (50) खेती एवं पशुपालन के भरोसे परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात उनकी 16 वर्षीय बेटी रामदुलारी भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गई। उसकी पत्नी छबीली देवी (48) भी सो गई। गुरुवार की सुबह जब पड़ोसी उठे तो उसके घर का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया। यह देखते ही जब पड़ोसी नजदीक गए तो नन्दलाल यादव खून से लथपथ दिखाई दिए। यह नजारा देखते ही शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। इस बीच उसकी पत्नी और बेटी भी मृत दिखाई दिए। इसकी सूचना पर घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर माण्डा थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और तिहरे हत्याकांड की सूचना आला अधिकारियों को दी और घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम एवं खोजी कुत्ते को बुलाया।
तिहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। घर के अन्दर सभी सामान बिखरे हुए हैं। हत्या के कारणों का पता लगाने में अधिकारी जुटे हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गुरुवार की भोर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है।












