
कानपुर देहात । कोरोना काल मे हुए लॉक डाउन के दौरान जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने का दौर नहीं थम रहा है। एक के बाद एक आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में रसूलाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।
लॉक डाउन के तीसरे चरण में शराब के ठेके खुल दिए गए। जनपद के रसूलाबाद थानाक्षेत्र में एक के बाद एक नशे के लती दो युवकों में 24 घण्टे के अंदर ही नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। ऐसा ही मामला गुरुवार को भी देखने जनपद के रसूलाबाद में सामने आया है, जहां झींझक रोड तिराहा लोहियानगर के रहने वाले कप्तान सिंह कुशवाहा (32) पुत्र स्व. रतिराम कुशवाहा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के पास नीम के पेड़ में मोफलर के सहारे फांसी पर लटका मिला। सुबह जब लोगों ने नीम के पेड़ में शव को लटका देखा तो इलाके सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के जनकारी हुई कि मृतक कप्तान सिंह कुशवाहा पेशे से गाड़ी चालक था। वर्तमान में वह पिकअप चलाता था और नशे का काफी आदी था। जिसके चलते उसकी पत्नी ज्यादातर अपने मायके चली जाती थी। घटना के दौरान भी पत्नी मायके में ही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रसूलाबाद में तीन ने चुनी मौत
तीसरा लॉक डाउन माने तो रसूलाबाद के लिए शुभ नहीं साबित हो रहा है। इन चार दिनों में कस्बे में तीन मौतें हो चुकी हैं। वहीं एक कि हालत नाजुक हैं। बीते बुधवार को भी रसूलाबाद के बंदरगाह गांव में अजीत नाम के एक युवक ने नीम के पेड़ में तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं मंगलवार को शास्त्री नगर में रहने वाला युवक मयंक भी वीडियो कॉल करके फांसी लगाकर अपनी जान दे रहा था, जिसकी हालत नाजुक है। इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले सोनू की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। यह आकंड़ा कस्बे के लिए संतोषजनक नहीं दिखाई दे रहा है।










