
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को विजाग गैस रिसाव की घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है
कोहली ने ट्वीट किया,” विजाग गैस रिसाव में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। अस्पताल में भर्ती सभी प्रभावितों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”
वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट किया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है, उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में सुनकर वह काफी परेशान हैं।
श्रीकांत ने ट्वीट किया, “विजाग गैस रिसाव के बारे में सुनकर परेशान हूं। आशा है कि प्रभावित लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे और उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदना जो अपने प्रियजनों को खो चुके हैं। सुरक्षित रहे विजाग।”
उल्लेखनीय है कि देश के सबसे आधुनिक और व्यवस्थित शहरों में शामिल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस का रिसाव हुआ है। यहां के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से गैस का रिसाव हुआ है, जिसका असर तीन किमी तक के एरिया में देखा जा रहा है। अब तक 8 लोगों के मरने की सूचना है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। 5000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं। कई लोगों को गंभीर बीमार हालत में अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।














