
हर व्यक्ति की पर्सनालिटी उसकी चमकती हुई दांतों से भी झलकती है। आप सभी ने देखा ही होगा की कुछ लोगों के दांत इतने ज्यादा सफेद और चमकते है कि लोग उनके पर्सनालिटी के साथ साथ उसकी दोंतों की भी तारीफ कर देते है। लेकिन वही पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनको सबके सामने मुसकुराने में कई बार सोचना पड़ता है, क्योंकि उनके दांत इतने पीले होते है कि ववह बंलने में शर्माते है। उनके दांत पीले होने की कई वजह होती है जैसे अधिक चाय का सेवन करते है जिससे उनके दांत कम समय में ही खराब व पीले हो जाते है, और जल्दी टूट भी जाते है।
वैसे बहुत से लोग अपने दांतो को साफ रखने के लिए डॉक्टरों की सलाह तक लेते है। जिसके इलाज से कुछ समय तक तो दांतों का पीलापन दूर हो जाता है लेकिन कुछ ही दिनों बाद यह फिर से पीला पड़ जाता है। इसलिए अगर आप नहीं चाहते की ये दोबारा हो तो करें यह घरेलू उपाय और हमेशा के लिए दांतों के पीलेपन दूर हो जायेगा।
चलिये बताते है क्या वह घरेलू उपाय जिसके इस्तेमाल से आपके दांत दिखने लगेंगे दूध जैसी सफेद और मोतियों जैसी चमकने लगेंगे।
दांतों को दूध जैसे सफेद करने के लिए आप सबसे पहले बेकिंग सोडा लें और उसमें 5-6 बूंदें निबू के रस मिला लें। उसके बाद इसे अपने टुथपेस्ट के साथ इसे मिलालें और फिर ब्रश पर लगा कर अपने दांतों को साफ करें। इस उपाय को कम से कम 7 दिन तक करें तो आपके दांत दूध की तरह चमकने लग जायेंगे















