
बॉलीवुड के डिस्को डांसर यानि की मिथुन चक्रवर्ती आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. इन्होंने बॉलीवुड में अपने डांस और बेहतरीन एक्टिंग से अपनी एक अलग और खास पहचान बनाई है. बता दें कि आज हम मिथुन की नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत बेटी की बात करने वाले हैं. इन दिनों कई स्टार के बच्चे चर्चा में बने हुए है. आपने जाह्नवी को देखा, सारा को देखा ऐसे में मिथुन दा की बेटी कहां पीछे रहने वाली है. अब जरा महान सुपरस्टर मिथुन की बेटी को भी देख लीजिए. यकीनन इन्हें देखने के बाद आपको बांकी स्टार्स के बच्चे थोड़े फीके लगेंगे.
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है. दरअसल दिशानी मिथुन की अपनी बेटी नहीं है बल्कि गोद ली हुई है. मिथुन को दिशानी एक कूड़े के डब्बे में मिली थी. कहा जाता है कि दिशानी के असली माता-पिता उसे कूड़ेदान में फेंक कर चले गए थे. जिसके बाद मिथुन ने इस बच्ची को गोद ले लिया, जिसमें उनकी पत्नी योगिता ने भी उनका पूरा साथ दिया.
दिशानी इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुईं हैं. लोग इनकी फोटोज को काफी पसंद भी करते हैं.
हाल ही में आयी ख़बर के मुताबिक दिशानी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगी.
दिशानी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. एक स्टार बनने की हर खूबी इनमें मौजूद है.
दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.
मिथुन ने दिशानी की परवरिश में कोई कमी नहीं की. दिशानी को अपनी बेटी माना और एक पिता का हर कर्तव्य मिथुन ने बखूबी निभाया है
.दिशानी बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं.जानकारी के लिए बता दें कि दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं.
दिशानी अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं और जल्द ही वो बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करेंगी.















