करीना ने सास से पूछा बिकिनी वाला सवाल, शर्मिला टैगोर से देते न बना जवाब

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्‍मों के साथ अपने रेडियो शो को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं। पटौदी खानदान की बहू करीना अपने रेडियो शो ‘वॉट वुमेन वॉन्‍ट’ का नया सीजन लेकर आई हैं। दिलचस्‍प बात ये है कि उनके इस खास रेडियो शो में उनकी पहली गेस्‍ट बनकर उनकी सास शर्मिला टैगोर पहुंची थीं।

खास बात ये भी कि इस रेडियो शो में बेबो ने अपनी सासू मां और दिग्‍गज एक्‍ट्रेस शर्मिला टैगोर से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर वह परेशान हो गईं।

यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना सवाल शुरू करते हुए कहती हैं, ‘आपकी रीयल लाइफ से रील लाइफ की तरफ आते हैं। मुझे जहां तक लगता है आप वह पहली एक्‍ट्रेस थीं जिसने स्‍वीमसूट पहन के…’

तभी शर्मिला बीच में ही बोल पड़ती हैं और कहती हैं, ‘मुझे लगता है मैं इससे कभी नहीं उबर पाऊंगी। मुझे लगता है पूरा इतिहास बस इसी बारे में लिखा जाएगा कि शर्मिला टैगोर और उनकी बिकिनी..।’

हालांकि शर्मिला के चेहरे पर परेशानी देखकर करीना ने तुरंत उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘नहीं, पर मुझे लगता है कि ये आइकोनिक मूमेंट था। हमारी जनरेशन के लोग इसे ऐसे देखते हैं कि ‘ओह माई गॉड.. कोई बिकिनी में इतना खूबसूरत लग सकता है।’

आप भी देखें ये वीडियो-

खबरें और भी हैं...