शादी से पहले ही प्रेगनेंट हुईं ये सारी एक्ट्रेस, तीसरी ने तो दे दी जान

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया को देखकर हमे किसी सपने से कम नहीं लगता |बॉलीवुड फिल्मो  में अक्सर हमे प्यार इश्क महब्बत की एक अलग ही परिभासा दिखाई जाती है जिसे देख हम यही सोचते है की सच्चा प्यार करना तो कोई इनसे सीखे लेकिन हम इस  बॉलीवुड पर्दे के पीछे की सच्चाई से हमेशा ही अंजान रहते हैं |बॉलीवुड में कई कई अभिनेत्रियाँ ऐसी है जिन्हें प्यार में बहुत बड़ा धोखा मिला है जिसके वजह से इन्होने अपनी जान तक देने की भी कोशिश की और कुछ ने तो आत्महत्या कर भी लिया |

बॉलीवुड में ऐसे कई लोग है जो अपनी इच्छाओं को पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है,  जिसके लिए वे धोखा देने में भी पीछे नहीं हटते |इस तरह से हमारे बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को तो इस हद तक धोखा मिला है कि वे फिर से जीवन में खुद को आगे नहीं बढा पाई |

अक्सर आपने देखा होगा की फिल्मो में अभिनय के दौरान कितने ही एक्टर एक्ट्रेस एक दुसरे के करीब आते हैं फिर इनमे दोस्ती होती है और प्यार हो जाता है लेकिन कई बार इस प्यार के दौरान ही ये कलाकार अपनी हदे पर कर बैठते है जिसके बाद उसका अंजाम उन्हें जीवन भर भुगतना पड़ता है |आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जो शादी के पहले ही माँ बन बैठी और लोक लाज के डॉ से इन्हें एबॉर्शन करना पड़ा|तो आइये जानते है बॉलीवुड की इस दर्दनाक सच्चाई के बारे में

प्रत्युषा बनर्जी

प्रत्युषा बनर्जी जो की कलर्स पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बालिका वधु में आनंदी के किरदार के लिए जानी गई इसी धारावाहिक के जरिये इन्होने घर घर अपनी एक पहचान बनायीं थी इसके अलावा वो रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 5 व बिग बॉस सीजन 7 की प्रतिभागी भी रही थीं। इनके अलावा उन्होंने ससुराल सिमर का, हम हैं ना, कॉमेडी क्लासेज, आहट, व सावधान इंडिया आदि कार्यक्रमों में भी योगदान दिया।  प्रत्यूषा मात्र 24 साल की थीं जब इनकी आत्महत्या ने देश में हाहाकार मचा दिया था। उस समय ऐसी खबरे थी थी प्रत्युषा अपनी आत्महत्या के कुछ समय पहले ही गर्भपात करवाया था। वह अपने प्रेमी राहुल राज सिंह से गर्भवती थी।इनकी मौत के  बाद इनके कुछ ऑडियो टेप भी काफी वायरल हुए थे  जिनमे कई  सारे चौंकाने वाले खुलासे किये गये थे |

मर्लिन मुनरो

मर्लिन मुनरो हॉलीवुड की सदाबहार ख़ूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती हैं. उनकी ख़ूबसूरती, उनका ग्लैमर, उनके इश्क़ के क़िस्से और फिर अचानक हुई मौत, सारी बातें लीजेंड बन गई हैं इसकी वजह शायद ये है कि उनकी ज़िंदगी के जितने राज़ सामने आए, उनसे ज़्यादा पर्दे के पीछे छुपे रहे. मिल्टन ग्रीन-मर्लिन मुनरो के फोटोग्राफर ने अपनी पुस्तक “मर्लिन” में उनके बारे में एक बड़ा खुलासा किया था कि  मर्लिन मुनरो  ने 29 साल की उम्र में ही 12 बार  गर्भपात करवां चुकीं थी। जिनमे से  कुछ गर्भपात शादी से पहले  कराये थे और कुछ शादी के बाद |

जिया खान

जिया खान ने भी आत्महत्या की थी. पंखे के साथ खुद को लटकाकर आत्महत्या करके जिया ने बॉलीवुड में सभी को चौंका दिया था।  इनकी लाश इनके फ्लैट में मिली थी. आत्महत्या के बाद उसकी मां को कुल छह पृष्ठों का पत्र मिला था। जिया खान ने उसमें लिखा था कि मैंने तुमसे प्यार किया और बदले में मुझे गालियां, रेप और शारीरिक प्रताड़ना मिली। इसके बावजूद मैंने सब कुछ सहा और तुमसे प्यार करती रही। जिया ने प्रेग्नेंट होने की बात भी लिखी थी |बता दे जिया खान अपने प्रेमी सूरज पंचोली से गर्भवती थीं लेकिन अपनी मौत से पहले ही उन्होंने अपने बच्चे को निरस्त कर दिया था

वीना मलिक

पाकिस्तान की मूल अभिनेत्री वीना मालिक जो की बॉलीवुड  में  बिगबॉस सीज़न 5 के बाद  से ही काफी प्रसिद्ध हो गई थी। इन्होने भी अपना गर्भपात करवाया था क्योंकि जब ये प्रेग्नेंट थी उस वक्त ये अविवाहित थी  |बता दे वह अपने प्रेमी प्रशांत से गर्भवती थी।

खबरें और भी हैं...