महिला को बचाने के लिए गजब किया परिवार, कोबरा को लेकर पहुंचा अस्पताल

मेरठ । सर्पदंश से पीड़ित महिला को बचाने के लिए उसके परिजनों ने अनूठा उपाय निकाला। परिजनों ने महिला को डसने वाले कोबरा सांप को पकड़ लिया और पीड़ित महिला को कोबरा सहित जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए, जिसके बाद सांप की पहचान करते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का उपचार शुरू करके उसकी जान बचा ली। इसी के साथ कोबरा को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, बुधवार की आधी रात को अमरोहा निवासी इस्लाम अपनी पत्नी ने महजबीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। इस्लाम ने बताया कि महिला को कोबरा ने डस लिया है। इस्लाम ने हिम्मत दिखाते हुए कोबरा को भी पकड़ लिया और उसे भी बोतल में बंद करके साथ ले आया था।

सांप को देखकर उसके जहर की पहचान करते हुए डॉक्टरों ने तत्काल महजबीन का उपचार शुरू कर दिया। नतीजा यह रहा कि समय से उपचार मिलने पर महिला की जान बच गई। उपचार के बाद सर्पदंश से पीड़ित महिला को भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

गुरुवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वन विभाग की टीम को सूचना देते हुए कोबरा को वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया।

खबरें और भी हैं...