
रियलमी ने भारत में अपना जबरदस्त Realme 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है तो आइए जानते हैं इस फोन की खासियतों के बारे में-
1. डिस्प्ले- इसमें 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है।
यह फोन 90HZ वाली अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले टेक्नोलोजी से लैस है।
- कैमरा- इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 119° अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का 4 सेमी दायरे वाला मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर शामिल है।
इसका रियर कैमरा अल्ट्रा इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आता है।
इसमें सुपर नाइट फीचर वाला 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- प्रोसेसर- रियलमी 6 में 2GHz क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है।
- रैम और स्टोरेज- यह फोन 4+64, 6+128 और 8+128 के तीन स्टोरेज वर्जन में उपलब्ध है ।
इस फोन में डेडीकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
- यूआई और एंड्रॉयड वर्जन- यह फोन रियलमी के लेटेस्ट यूआई और एंड्रॉयड 10 के साथ आता है।
- बैटरी और चार्जिंग- Realme 6 में 30W की फ्लैश चार्जिंग के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 0 से 40% तक सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो सकती है जबकि 0 से 100% तक चार्ज 60 मिनट से भी कम समय की है।
इसमें टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
- सिक्योरिटी- इस फोन में साइड मांउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फिंगरप्रिंट के साथ-साथ पॉवर बटन का भी काम करता है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक दिया गया है जो फोन को सिर्फ 711 माइक्रो सेकेंड में अनलॉक कर सकता है।
फिंगरप्रिंट फोन को सिर्फ 0.29 सेकेंड में अनलॉक करता है।
- कीमत और उपलब्धता- Realme 6 स्मार्टफोन 4+64, 6+128 और 8+128 के तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
जिनकी कीमत क्रमशः 12,999, 14,999 और 15,999 रूपए है।
- कलर और डिजाइन- यह फोन कॉमेट ब्लू और कॉमेट व्हाइट के दो कलर ऑप्शन में बाज़ार में उपलब्ध है ।
- स्पेशल फीचर- रियलमी 6 में वाइडवाइन एलवन का सपोर्ट, वेट हेंड फिंगरप्रिंट अनलॉक, EIS, OTG और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।