बिजनौर । जनपद की चांदपुर तहसील में कोरोना के सात और नये मामले सामने आये हैं। इनमे चार केस मोहल्ला चाहसन के हैं। इससे पहले चिकित्सक की पत्नी, बेटा व भतीजी कोरोना पॉजीटिव मिले चुके हैं। चांदपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन पहले की पूरे चांदपुर को कलस्टर जोन घोषित कर चुका है। डीएम व सीएमओ ने मामले की पुष्टि की है।
चांदपुर में चिकित्सक की कोरोना से मौत होने के बाद लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को चांदपुर में कोरोना के सात और नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार मोहल्ला चाहसन, दो पडियापाडा व एक सराय रफी का है। इनमें एक मरीज चिकित्सक का कंपाउंडर बताया जा रहा है।
डीएम रमाकांत पांडेय व सीएमओ डॉ. विजय यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट में चांदपुर के सात लोग कोरोना पॉजीटिव मिले है। सभी को उपचार के लिए भेजा जा रहा है। इससे पहले चांदपुर में डॉ. अभय अग्रवाल, उनकी पत्नी, बेटा व भतीजी कोरोना पॉजीटिव मिले चुके हैं। इनमें डॉ. अभय अग्रवाल की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हुई थी। चांदपुर में अब तक 13 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। चांदपुर क्षेत्र को पहले की कलस्टर जोन घोषित किया जा चुका है।
कोरोना के 39 मरीज, एक की हो चुकी है मौत
जनपद जिले में अब तक 39 मरीज मिले चुके हैं। इनमें बीस मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है, जबकि एक मरीज की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो चुकी है। अब जिले में कोरोना के 18 एक्टिव मरीज बाकी रह गए है।