यूपी में लॉकडाउन ताक पर : वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ मे थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सहित पांच घायल

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम  गंडारा  के पैनाघाट के निकट वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने काउंटर फायरिंग कर दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया। इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह गण्डारा  चौकी प्रभारी श्री प्रकाश त्रिपाठी व कांस्टेबल मनीष के हाथ में गोली लगी है।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दुल्ला पुत्र पुत्तन  उम्र 27 वर्ष निवासी खाले खपरहा व राजू पुत्र गोबरे उम्र 24 वर्ष निवासी पहाड़पुर थाना कैसरगंज के पैर गोली लगी   सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया तथा घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैसरगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह गण्डारा  चौकी प्रभारी श्री प्रकाश त्रिपाठी के  पैना घाट के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी  दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर जिसकी नंबर प्लेट नहीं थी आते हुए दिखाई दिए।

जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें दौड़ाया तो उन्होंने  पुलिस पर कट्टे से फायरिंग कर दी इस फायरिंग में कोतवाल कोतवाल संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी प्रकाश त्रिपाठी व मनीष यादव के हाथ में गोली  लगी ।जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें दुल्ला पुत्र पुत्तन राजू पुत्र गोबरे के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया तथा उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने घटनास्थल का भी दौरा किया तथा सीएचसी कैसरगंज में भर्ती सभी पुलिसकर्मियों व अभियुक्तों से भी पूछताछ की। पकड़े गये बदमाशो के पास दो तीन सौ पन्द्रह (कटटा) व चार खोखा व तीन जिन्दा कारतूस बरामद बरामद हुए है।

खबरें और भी हैं...