
दुनिया में नोवल कोरोना वायरस (Novel Corona Virus) तांडव मचा रहा है। इस जानलेवा महामारी को रोकने के लिए दिन-रात वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन और रिसर्च कर रहे हैं। कोविड-19 (COVID-19) को लेकर अबतक कई रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पहले वायरस यौन संबंध से फैलने की बात भी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब चीन के शांगचिफ म्यूनिसिपल अस्पताल (Shangqiu Municipal Hospital) के डॉक्टरों द्वारा किए गए स्टेडी में इसकी पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने 38 कोविड से संक्रमित के स्पर्म (Sperm) की जांच की। जिसमें 6 मरीजों के वीर्य में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा कि संक्रमित पुरुषों की संख्या थोड़ी कम थी। अब देखने के लिए अधिक रिसर्च की जरूरत है कि क्या यौन संबंध कोविड-19 महामारी में भूमिका निभा सकती है या नहीं। वहीं यह आंशका भी जताई है कि कोरोना संक्रमित पुरुष के साथ सेक्स करने पर संक्रमण का खतरा हो सकता है। क्योंकि कुछ पुरुषों के स्पर्म में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। यह स्टडी जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित हुई है।

ब्रिटेन के शेफील्ड यूनिवर्सिटी (Sheffield University) में एंड्रोलॉजी के प्रोफेसर एलन पेसी (Allan Pacey) ने कहा कि इस रिसर्च को निर्णायक नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि वायरस के लिए स्पर्म के परीक्षण में कुछ तकनीकी दिक्कते थीं। उन्होंने कहा कि वीर्य में नोवल कोरोना वायरस की उपस्थिति यह नहीं दिखाती है कि यह सक्रिय और संक्रमण पैदा करने में सक्षम है। एलन पेसी ने आगे कहा कि हमें आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे पहले इबोला और जीका वायरस भी पुरुषों के स्पर्म में मिले थे।
वहीं क्वीन विश्वविद्लायल बेलफास्ट (Queen University Belfast) में प्रजनन चिकिस्ता की प्रोफेसर शीना लुईस (Sheena Lewis) ने कहा कि यह बहुत छोटा अध्ययन था। अभी इस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता। हालांकि शीना ने पुरुषों के स्पर्म में वायरस मिलने से भी इनकार भी नहीं किया। उन्होंने कहा ये हो सकता है।















