लॉकडाउन में दूधवाले ने निकाला गज़ब का जुगाड़, VIDEO देख लोगो बोले-‘वाह क्या बात है जनाब …

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन Lockdown) जारी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए जरूरत की दुकानें ही खुली हैं. लेकिन कई जगहों पर इस समस्या का समधान करते हुए साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दूध, मछली, सब्जी, फल वाले घर-घर जाकर सामान बेचते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है.

इस वायरल फोटो में एक दूध बेचने वाला शख्स बाइक पर दूध की केन रखकर अलग अंदाज में घर-घर जाकर दूध बेचता हुआ नजर आ रहा है. इस शख्स ने चेहरे पर मास्क लगाए रखा है लेकिन इस फोटो ने बहुत लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है क्योंकि इस शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का जो पालन किया है वह देखने लायक है.

इस शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दूध की केन से सीधा हाथ से दूध नहींं निकाल रहा बल्कि पाइप के जरिए दूध निकालकर बेचता हुआ नजर आ रहा है. बताते चले कि यह फोटो काफी वायरल हो रही है, लोग इस पर तरह तरह के कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि देश के कोने- कोने में इस तरह से दूध बेचे जा रहे हैं. 

इस फोटो को फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच यह स्थानिय प्रतिभा देखने लायक है.’ प्रवीण कासवान द्वारा शेयर किये गए इस फोटो पर लोग कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

https://twitter.com/imsuddubabu/status/1258318409579679745

खबरें और भी हैं...