
बाल विकास पुष्टाहार जरवल के संयोजन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l विकासखंड जरवल के ग्राम पंचायत परसोहर एवं रिठौडा़ के आंगनवाड़ी केंद्रों पर डोर टू डोर पोषाहार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैसरगंज विधानसभा संयोजक व मंत्री प्रतिनिधि गौरव वर्मा रहे। कार्यक्रम का संयोजन बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी जरवल रुपाली सिंह ने किया।
कैसरगंज विधानसभा संयोजक व मंत्री प्रतिनिधि गौरव वर्मा द्वारा 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष, 6 माह से 3 वर्ष तथा 4 गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाएं तथा किशोरी बालिकाओं का डोर टू डोर पोषाहार वितरण किया गया। अवसर पर मंत्री पुत्र गौरव वर्मा ने लाभार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा प्रत्येक समय आमजन के विकास की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिस के क्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा नौनिहाल बच्चों के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी है। आपदा के इस समय भी योगी सरकार आमजन की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है जिस के क्रम में हर स्तर पर आमजन का सहयोग किया जा रहा है।
वितरण के दौरान बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी जरवल रुपाली सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बहुत ही लाभप्रद है इससे हमारे क्षेत्र के नौनिहाल बच्चों महिलाओं को लाभ दिया जा रहा जिस का समुचित प्रयोग करें। बाल विकास परियोजना अधिकारी रुपाली सिंह उपस्थित लोगों एवं लाभार्थियों से सोशल डिस्टेंस अपनाने वाह जागरूकता के साथ स्वयं की सुरक्षा पर लोगों को जागरूक किया। दोनों ग्राम पंचायतों परसोहर व रिठौड़ा में क्रमशः 38 व 29 लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप लाभप्रद चीजें वितरित की गई। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं के साथ चयनित लाभार्थी नौनिहालों की माताएं आदि मौजूद रही।
डोर टू डोर पोषाहार का वितरण
विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत रेवली के आंगनवाड़ी केंद्र द्वितीय पर डोर टू डोर पोषाहार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज प्रतिनिधि प्रदीप यादव उपस्थिति में 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक 15 बच्चे व6 माह से 3 वर्ष तक 17 बच्चों को तथा 4 गर्भवती महिलाओं को व 6 धात्री महिलाएं तथा दो किशोरी बालिकाओं का डोर टू डोर पोषाहार वितरण किया गया। वितरण के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बहुत ही लाभप्रद है इससे हमारे क्षेत्र के नौनिहाल बच्चों महिलाओं को लाभ दिया जा रहा जिस का समुचित प्रयोग करें इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती कमला देवी तथा दर्जनों महिलाएं मौजूद रही l











