ममता के भतीजे ने दी अमित शाह को चुनौती, कहा- आरोप साबित करें या मांगे माफी

कोलकाता । कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकराव तेजी से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर ममता सरकार पर श्रमिकों के लिए चलने वाली ट्रेन को बंगाल की सीमा में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने शाह के इस दावे को बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को अपने दावे को साबित करने की चुनौती दी है और साबित नहीं कर पाने की सूरत में माफी मांगने को कहा है।


टीएमसी सांसद अभिषेक ने शनिवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है, “इस संकट के समय अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने वाले गृहमंत्री हफ्तों की चुप्पी के बाद बोलते हैं और वो भी केवल झूठ के बंडल की बातें.. ताकि लोगों को गुमराह कर सकें। विडंबना यह है कि वे ऐसे गरीब लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जो उनकी सरकार द्वारा भाग्य के भरोसे छोड़ दिए गए हैं। मेरी चुनौती है कि बंगाल सरकार पर अमित शाह ने जो फर्जी आरोप लगाए हैं, उन्हें साबित करें या माफी मांगे।” उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने ममता बनर्जी को जो चिट्ठी लिखी है उसमें यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र द्वारा प्रस्ताव दिए जाने के बावजूद ममता बनर्जी की सरकार बंगाल के निवासियों को देश के विभिन्न राज्यों से वापस लौटाने के लिए निष्क्रिय बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...