कोरोना का कोहराम : यूपी में 449 हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में मिले 1978 (+) मरीज

लखनऊ । कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में प्रभावी रणनीति बनाकर उसे लागू किया जाए। डोर स्टेप डिलीवरी तथा सप्लाई चेन को सुदृढ़ रखा जाए। एकांतवास केन्द्र (क्वारंटाइन सेन्टर) तथा आश्रय स्थल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में 23,688 वाहनों का चालान

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के 68 जनपदों में 449 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र के 294 थानान्तर्गत 8,34,748 मकान चिह्नित किये गये। इनमें 47,29,094 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1978 है। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में 23,688 वाहनों का चालान करते हुए 1469 वाहन जब्त किये गये।

40,285 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अब तक धारा 188 के तहत 40,285 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 34,27,203 वाहनों की सघन चेकिंग में 37,568 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 16,44,39,572 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,17,386 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।

कालाबाजारी-जमाखोरी पर 601 एफआईआर दर्ज

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 766 लोगों के खिलाफ 601 एफआईआर दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

फेक न्यूज के 822 मामलों का लिया संज्ञान

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 822 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। अब तक ट्विटर के 38, फेसबुक के 37, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसऐप के 01 एकाउण्ट कुल 123 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक