वीराना में जिस हसीन ‘भूतनी’ ने सबको डराया, क्या बरसों बाद उसे तलाश लिया गया ?

1979 में फिल्म आई थी “सरकारी मेहमान” जिसमे विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में थे इसी फिल्म से अपने करियर का आगाज करने वाली जास्मिन ने अपने करियर में सिर्फ तीन ही फिल्मे की थी. पहली फिल्म तो खन्ना जैसे एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला जो की बहुत किस्मत वाली एक्ट्रेस को मिलता है.

उसके बाद 5 साल के अंतराल में उन्हें डाइवोर्स फिल्म में काम मिला जिसमे भी डायरेक्टर और प्रोडूसर एनडी तिवारी ही थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, तब रामसे बंधुओ की फिल्म “वीराना” में जास्मिन ने काम करने की रजामंदी दे दी जो की काफी हॉट फिल्म थी.

फिल्म में उन्होंने अपनी खूबसूरत का कहर बरपाया और सबको घायल कर दिया, फिल्म में उनपर भूत का साया था जिसके चलते उन्होंने कई को टपकाया. लेकिन इस फिल्म के बाद माँ की तबियत के चलते उन्होंने फिल्मे छोड़ दी और तब से अबतक उनकी कोई खबर नहीं. लेकिन अब सोशल मीडिया में उनके सामने आने के दावे हो रहे है, जाने क्या वो सही है…

ऊपर की तस्वीर वायरल हो रही है और वीराना गर्ल की तब और अब की बताई जा रही है लेकिन क्या आप इससे सहमत है? जेस्मिन अब 60 साल की हो चुकी है ऐसे में इतनी चिकनी और तब की सी दिख सकती है इसमें कोई वैसे तो आश्चर्य नहीं लेकिन क्या ये सच है?

असल में ऊपर की तस्वीर में सामने से सीधे तरफ की तस्वीर जेस्मिन धुन्ना की नहीं बल्कि बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी की है. स्वस्तिक बंगाली फिल्मो में एक्टिव है और हिट भी है लेकिन उनके बॉलीवुड में भी आने की अभी कोई सम्भावना नहीं है, ऐसे में ये वायरल पिक सिर्फ एक डिट्टो पिक है जेस्मिन अभी भी नदारद है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक