FACEBOOK पर वायरल किया राष्ट्रपति द्वारा जारी फर्जी प्रशंसा पत्र, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

फेसबुक पर राष्ट्रपति द्वारा लिखा फर्जी पत्र वायरल करने के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने एक युवक जिसका नाम हरी हरिकृष्ण मारम बताया गया है उसे  गिरफ्तार किया है.  हरिकृष्ण ने पिछले साल अपने FB  अकाउंट पर राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया फर्जी प्रशंसा पत्र पोस्ट किया था.

क्या कहते है अधिकारी 

इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि यह पत्र हरिकृष्ण द्वारा डिजिटल मार्केटिंग पर लिखी गई किताब के संदर्भ में था. हरिकृष्ण ने यह पत्र अपनी किताब की तरफ ध्यान आकर्षित करने और पब्लिसिटी पाने के लिए किया था.

पिछले साल राष्ट्रपति के प्रेस सचिव द्वारा दर्ज की शिकायत के बाद से साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा था. जब हरिकृष्ण के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था उस समय वो अमेरिका में था. उससे संपर्क किया गया लेकिन वो मामले की जांच में शामिल नहीं हुआ, जिसके बाद जिला अदालत ने उसके खिलाफ गैर- जमानती वारंट जारी किया.

बुधवार को हरिकृष्ण के भारत लौटने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने एमबीए और बी. फार्मा किया हुआ है और बेंगलुरु में एक मैनेजमेंट स्कूल चलाता है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

14 − 11 =
Powered by MathCaptcha