गोरखपुर ब्रेकिंग: शहर में भी कोरोना ने दी दस्‍तक, युवक निकला संक्रमित

गोरखपुर। कोरोना वायरस ने गोरखपुर शहर में भी दस्‍तक दे दी है। पहला केस रसूलपुर में पाया गया है। यहां पांच दिन पहले मुंबई से लौटा 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। युवक क्षेत्र के कोटेदार का भतीजा है। शुक्रवार रसूलपुर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकला । वह 5 दिन पहले मुंबई से लौटा है । वह कोटेदार का भतीजा है।


मिली जानकारी के अनुसार युवक 10 मई को मुंबई से लौटा था। वह दो दिन नौसड़ में अपनी बहन के घर पर रहा। तीसरे दिन तबीयत खराब हुई तो एक दोस्त उसे लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचा। बीआरडी में डॉक्टरों ने कोरोना की जांच के लिए उसके थ्रोट स्‍वॉब का सैंपल लिया। शुक्रवार की सुबह जारी रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।


जिले में अब 11 कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ गोरखपुर में अब कुल 11 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अभी तक मिले सारे मरीज गोरखपुर के देहात क्षेत्रों से थे। यह पहला मरीज गोरखपुर शहर में पाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक