महोबा में दर्दनाक हादसा : प्रवासियों से भरी डीसीएम पलटी, तीन महिलाओं की मौत, 18 अन्य प्रवासी घायल

महोबा: प्रवासियों से भरी डीसीएम पलटी, तीन महिलाओं की मौत, 18 अन्य प्रवासी घायल
-दिल्ली से पैदल आ रहे थे प्रवासी मजदूर, रास्ते में सभी मजदूर ट्रक में हो गये थे सवार
-तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ हादसा

महोबा । पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे-339 पर प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही डीसीएम ट्रक पलटने से उसमें सवार तीन महिला प्रवासियों की मौके पर मौत हो गयी। वहीं डेढ़ दर्जन प्रवासी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें हालत नाजुक होने पर एम्बुलेंस की मदद से झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया है।

मंगलवार को पुलिस ने मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। डीआईजी बांदा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की जांच के निर्देश दिये है।

यह दुघर्टना सोमवार की देर रात महोबा शहर के पनवाड़ी थाना क्षेत्र से करीब आठ किमी झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर हुयी। प्रवासी मजदूर दिल्ली से पैदल चलकर महोबा आ रहे थे तभी हाइवे से निकल रहे डीसीएम ट्रक के चालक ने रास्ते में इन सभी प्रवासियों को बैठा लिया। ट्रक में 23 प्रवासी बैठे थे।

तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक महोबा आ रहा था तभी पनवाड़ी थाना क्षेत्र से कुछ किमी पहले महुआ मोड़ के पास ट्रक का टायर फट गया, जिससे डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सवार सभी प्रवासी दब गये। जिससे पवा श्रीनगर महोबा निवासी श्रीमती हीरा (25) पत्नी प्रेम प्रकाश, महोबा के खरेला कस्बे के मानिक मुहाल निवासी श्रीमती संतोष रानी (25) पत्नी दयाराय अहिरवार व महोबा के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बिरार गांव निवासी श्रीमती अनीता (26) पत्नी कालीचरन की मौके पर ही मौत हो गयी।

जबकि बिहारी महोबा निवासी बालेन्द्र (40) पुत्र मलखान, बिहार महोबा निवासी कालीचरन (25) पुत्र विन्दावन, कंधौली हमीरपुर निवासी बालादीन (38) पुत्र मैयादीन, कमालपुरा महोबा निवासी मैनका (30) पत्नी नंदकिशोर, गहरौली मुस्करा हमीरपुर निवासी खेमराज (38) पुत्र घनश्याम, पवा महोबा निवासी शुभकांत (26) पुत्र रामनारायण, कन्धौली हमीरपुर निवासी उत्तरा (33) पत्नी बालीदीन, सविता पत्नी शुभकांत, खरेला महोबा निवासी कु.जयंती (6) पुत्री दयाराम, दयाराम (48) पुत्र मैकू, विवेक (8) पुत्र दयाराम, पवा निवासी आशाराम (4) पुत्र हेमप्रकाश पवा निवासी खेम चन्द्र (20) पुत्र नाथूराम, श्रीमती फूला (19) पत्नी खेमचन्द्र, बिहारी निवासी मछला (35) पत्नी बालेन्द्र, कमालपुरा निवासी नंदकिशोर (पुत्र जंगबहादुर, पवा निवासी हेमप्रकाश पुत्र नाथूराम, अश्विनी पुत्र हेमप्रकाश आदि घायल हो गये।

घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर बालेन्द्र, बालादीन, शुभकांत, उत्तरा को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायलों में कालीचरन, हेमप्रकाश व अश्विनी का इलाज महोबा अस्पताल में अभी चल रहा है।

घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी और पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी बांदा दीपक कुमार ने देर रात घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने इस घटना की जांच के आदेश कर दिये है।

डीआईजी ने बताया कि प्रवासी मजदूर दिल्ली से आ रहे थे। हरपालपुर के पास इन प्रवासियों को चालक ने डीसीएम ट्रक में बैठा लिया था। तभी पनवाड़ी थाना क्षेत्र के पास टायर फटने से डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन महिला प्रवासियों की मौत हो गयी है वहीं अन्य घायल हो गये। घायल मजदूरों को महोबा और झांसी मेडिकल कालेज में इलाज कराया जा रहा है। डीआईजी ने बताया कि डीसीएम ट्रक में 23 प्रवासी मजदूर सवार थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें