उन्नाव । जिले में पांच और कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन व लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। जो चिंता का विषय बना हुआ है। जिसमें हसनगंज के नीलेमऊ, आसीवन के हैदराबाद व शाबासी, बीघापुर के सुखदेवपुर के श्रमिक है। जबकि माखी के गंगाखेड़ा निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। यह सभी दूसरे प्रांतो से लौट रहे श्रमिक है।
सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 29 सैम्पल में 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। सीएमओ डॉ. आशुतोष ने मंगलवार की रात ग्यारह बजे बताया कि बुधवार को सभी जगह निरोधात्मक कार्रवाई कराई जाएगी। जिला संक्रामक रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. आर.एस. मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को 69 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
उधर, पुलिस व स्वास्थ्य की संयुक्त टीम के साथ संबंधित गांव पहुंच गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया। साथ ही एसडीएम ने गांव में पुलिस टीम भी तैनात कर दी है। सीएमओ ने बताया कि गांव को सील कर दिया गया है और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश तथा गांव के लोगों का गांव से बाहर जाने पर तत्काल रोक लगा दी गई है।