
शहजादअंसारी
बिजनौर। कोरोना संक्रमण की बीती रात नगीना थाना क्षेत्र के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद प्रशासन व ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने शनिवार की सुबह ग्राम बघाला पहुंचकर गांव को सील कर दिया।
नगीना तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया शुक्रवार की रात जिले में आई कोरोना रिपोर्ट में नगीना थाना क्षेत्र के चार लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से तीन ग्राम खुशहालपुर मठेरी व एक व्यक्ति ग्राम बघाला का निवासी है। एक गोयल पब्लिक स्कूल व तीन लोग लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय में क्वांरटीन है। कोतवाल संजय धीर ने भरी पुलिस बल के साथ गांव बघाला पहुंचकर गांव को सील कर दिया है। तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि ग्राम बघाला को सील का दिया है जबकि ग्राम खुशहालपुर मठेरी पहले से ही सील किया जा चुका है।