लॉकडाउन में जमकर की जा रही है बिजली चोरी, शिकायतों के बाद भी नही लिया जा रहा संज्ञान

कैसरगंज/बहराइच l तहसील कैसरगंज के ग्राम पंचायत वैराकाजी के मजरा कोटवा में अराजक तत्‍वों द्वारा कटिया कनेक्‍शन के द्वारा अवैध रूप से विद्युत चोरी की जा रही है बार बार उच्‍च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उक्‍त चोरी पर कोई ध्‍यान नही दिया जा रहा है इस प्रकार अवैध विद्युत चोरी से जहां लो वोल्‍टेज की समस्‍या बनी रहती है वहीं राजस्‍व को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है। उक्‍त मजरे में एक ही कनेक्‍शन पर कई परिवार आपस में सहभाग कर अपने घरों में विद्युत का उपयोग कर रहे हैं एक किलोवाट कनेक्‍शन पर 5 से 10 केवीए का स्‍टेबलाइजर का उपयोग भी जोरों पर हो रहा है। स्‍थानीय स्‍तर पर जब भी शिकायत होती है तो वह देख लेंगे का बहाना कर टाल दिया जाता देते हैं। उक्‍त समस्‍या के चलते कई परिवार विद्युत कनेक्‍शन से वंचित हैं वहीं कटिया कनेक्‍शनों की भरमार है। स्‍थानी ग्रामीणों ने मीडिया के समक्ष अपनी समस्‍याओं को बताते हुए तत्‍काल इसकी निदान कराये जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक