लखनऊ । प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।
राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को जांच किये गए 1,864 नमूनों में 42 की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 12, हरदोई के 08, बाराबंकी के 07, अयोध्या व संभल के 05-05, कन्नौज व मुरादाबाद के 02-02 तथा शाहजहांपुर के 01 रोगी शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के मरीजों में 02 वर्षीय बालक, 07 वर्षीय बालिका, 04 वर्षीय बालक, 38 वर्षीय महिला, 73 वर्षीय पुरुष, 81 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवक, 56 वर्षीय पुरुष और 37 वर्षीय पुरुष है।
हरदोई के रोगियों में 38 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय बालक, 44 वर्षीय पुरुष, 08 वर्षीय बालिका, 58 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष और 26 वर्षीय पुरुष है। बाराबंकी के मरीजों में 17 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बालक और 42 वर्षीय पुरुष है।
अयोध्या रोगियों में 45 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय पुरुष और 30 वर्षीय पुरुष है। वहीं संभल के रोगियों में 55 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालक, 26 वर्षीय महिला, 33 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय पुरुष है।
कन्नौज के मरीजों में 25 वर्षीय पुरुष और 11 वर्षीय बालक है। वहीं मुरादाबाद के रोगियों में 35 वर्षीय पुरुष और 50 वर्षीय पुरुष है। इसके अलावा शाहजहांपुर के रोगी में 34 वर्षीय पुरुष है।
इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। रामपुर में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। नए मरीजों में से चार दिल्ली, एक मुंबई और दो कुवैत से आए लोग शामिल हैं।
लखीमपुर में देर रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक 04 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चारों प्रवासी कामगार मैगलगंज के ग्राम औरंगाबाद निवासी हैं, जिनमें तीन प्रवासी कामगार दिल्ली से आए हैं और एक प्रवासी कामगार नोएडा से आया है। संक्रमित पाए गए सभी प्रवासी कामगारों को नकहा ब्लाक के जग्सड स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। श्रावस्ती में जमुनहा ब्लॉक के खैरहवा मल्हीपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। यह मुम्बई से आया था और घरेलू एकांतवास में था।