बंगाल में एक दिन में 17 मरे, 9000 के पार हुआ कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा

कोलकाता, । पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को राज्य में इस महामारी से 343 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। साथ ही 17 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 432 हो गई है।

हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9328 हो गई है। इनमें से 432 लोगों की मौत के अलावा 3779 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 5117 एक्टिव मामले हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 159 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 40.51 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 9519 लोगों के नमूने जांचे गए हैं। अब तक राज्य में कुल 297419 लोगों के नमूने जांच हो चुके हैं। इनमें से महज 3.14 फ़ीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि राज्य में संक्रमित होने की दर बढ़ती जा रही है।

बहरहाल विशेषज्ञों का दावा है कि सैंपल जांच की संख्या बढ़ाई गई है। इसलिए पॉजिटिव होने की दर भी बढ़ रही है। राज्य में फिलहाल 42 कोरोना सैंपल जांच लैब हैं और कोविड-19 समर्पित अस्पतालों की संख्या बढ़कर 69 पर पहुंच गई है। इसे और अधिक बढ़ाए जा रहा है। राज्य भर में फिलहाल 155824 लोग होम क्वॉरेंटाइन में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट