
चंडीगढ़ । प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से अब मरीजों के सांसों की डोर टूटने का आंकड़ा भी बढ़ना शुरू हो गया है। बुधवार को पांच 7 जिंदगियां कोरोना की जंग हार गई तो 43 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। राहत की बात यह है कि रिकार्ड 381 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे रिकवरी रेट में करीब चार फीसद का इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटों में 370 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 5579 पर पहुंच गया। वहीं ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2188 पर पहुंच गई।
हरियाणा के 17 जिलों में 370 नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 217, फरीदाबाद में 41, सोनीपत में 28, रोहतक में 23, अंबाला में 13, जींद में 11, चरखी-दादरी में 10, फतेहाबाद में 6, हिसार व कुरुक्षेत्र में 5-5, नूंह, पंचकुला व यमुनानगर में 2-2, सिरसा, भिवानी व कैथल में 1-1 संक्रमित मिला। गुरुग्राम में 184, फरीदाबाद में 110, सोनीपत में 22, हिसार में 16, कैथल में 10, नारनौल में 9, चरखी-दादरी में 6, नूंह में 5, पलवल, भिवानी व कुरुक्षेत्र में 3-3, झज्जर, फतेहाबाद व रोहतक में 2-2 तथा सिरसा में 1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 2 तथा सोनीपत व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 158470 पर पहुंच गया है, जिसमें 147453 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 5438 का इंतजार है।
प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.65 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 4 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 39.22 पर पहुंच गया। मामलों के दोगुने होने की अवधि 7 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6251 पर पहुंच गया है। फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, इटली के 14 नागरिकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 5579 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 2546, फरीदाबाद में 855, सोनीपत में 502, रोहतक में 228, पलवल में 142, झज्जर में 112, अंबाला में 111, करनाल में 108, नारनौल में 106, नूंह में 104, हिसार में 102, पानीपत में 86, भिवानी में 82, रेवाड़ी व जींद में 65-65, कुरुक्षेत्र में 60, सिरसा में 58, फतेहाबाद में 51, कैथल में 46, पंचकूला में 43, चरखी-दादरी में 45 तथा यमुनानगर में 27 संक्रमित मिले हैं। इनमें गुरुग्राम में 824, फरीदाबाद में 306, सोनीपत में 208, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 78, पानीपत व पलवल में 57-57, अंबाला में 53, हिसार में 52, करनाल में 47, नारनौल में 73, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 34, भिवानी में 33, सिरसा में 39, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 17 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।