मथुरा : अस्थाई जेल के कैदी समेत सात लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 256

मथुरा । मथुरा जिले में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार देरशाम प्राप्त सात नए केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं जिनमें एक अस्थाई जेल कोसीकलां के कैदी सहित सात लोग कोरोना पॉजिटिव है। अब यह संख्या बढ़कर 256 हो चुकी है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सोमवार देरशाम प्राप्त जानकारी के अनुसार सात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जबकि मथुरा में कोरोना से मरीजों की मौत की संख्या नौ है। सात कोरोना पॉजिटिव रिपोर्टों में न्यू लक्ष्मी नगर मथुरा से एक युवती, एक व्यक्ति चांदपुर क्वाखेड़ा की, 52 वर्षीय अधेड़ लक्ष्मी नगर कृष्णा नगर की, 65 वर्षीय वृद्ध कोयला गली होलीगेट की, 35 वर्षीय अस्थाई जेल कोसीकलां के कैदी की जबकि 32 वर्षीय ओमनगर चामुंडा कॉलोनी गायत्री तपोभूमि, वहीं 40 वर्षीय कैला गली मथुरा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों को वृंदावन स्थित कोविड-19 एलवन अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं उनके परिवारीजनें को एकांतवास किया है।

सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि मथुरा में अब तक कुल 6527 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमें 6121 निगेटिव आए हैं जबकि लंबित रिपोर्ट 103 है, कुल पॉजिटिव संख्या 256 हो चुकी है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 129 है, जबकि कोरोना से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस 117 है।

खबरें और भी हैं...