सलमान की तीसरी बहन के बारे में जानिए, तस्वीरें देख हो जायेंगे मदहोश !

ये तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है। वो बहुत ही जल्दी किसी को भी अपना बना लेते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो सलमान खान से रिश्ता जोड़ना चाहते हैं लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिनसे सलमान रिश्ता जोड़ना चाहते हैं। सलमान खान के दो भाई अरबाज खान और सोहिल खान को तो आप जानते ही होंगे और साथ ही सलमान खान की दो बहनें अलवीरा और अर्पिता से भी आप परिचित होंगे। लेकिन क्या आप सलमान खान की तीसरी बहन के बारे में जानते हैं?

कौन है सलमान की तीसरी बहन

सलमान खान की तीसरी बहन का नाम श्वेता रोहिरा है, श्वेता सलमान खान के बचपन के दोस्त सुनील रोहिरा की बेटी हैं। वही देखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है श्वेता। जिन्हें देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाये।

सलमान को राखी बांधने की श्वेता ने बचपन में की थी जिद !

जब श्वेता छोटी थी तो वो सलमान खान के घर के सामने जाकर खड़ी हो गईं और कहा कि “मैं सलमान खान को राखी बांधना चाहती हूं” जिसके बाद सलमान खान ने खुद आकर श्वेता से राखी बंधवायी।

भाई का सलमान ने निभाया हर फर्ज !

आप को बता दें कि सलमान खान ने श्वेता को बस नाम के लिए अपनी बहन नहीं बनाया बल्कि एक भाई का पूरा फर्ज भी निभाया है। दरअसल श्वेता के पिता यानि कि सलमान खान के दोस्त सुनील रोहिरा के देहांत के बाद सलमान खान ने श्वेता की पूरी जिम्मेदारी उठा ली। श्वेता एक पत्रकार है और साथ ही बुटीक भी चलाती हैं।

बॉलीवुड एक्टर पुलकित से श्वेता की हुई थी शादी

श्वेता का अफेयर बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ चल रहा था। जिसके बाद 2014 में सलमान खान ने श्वेता और पुलकित की शादी करवा दी।

सलमान खान ने किया किया था कन्यादान 

इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान ने श्वेता का कन्यादान भी किया था। आज भी हर साल सलमान खान श्वेता से राखी बंधवाते हैं और उन्हें बिल्कुल अपनी बहन जैसा प्यार देते हैं।

शादी के एक साल बाद ही तलाक 

बता दें कि शादी के एक साल बाद ही पुलकित और श्वेता का तलाक हो गया। आज भी सलमान खान श्वेता के साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहते हैं और एक भाई का फर्ज अच्छी तरह से निभाते हैं।

खबरें और भी हैं...