उन्नाव पत्रकार हत्याकांड: भूमाफिया ने चार लाख की सुपारी देकर शूटरों से कराई थी हत्या, तीन गिरफ्तार

उन्नाव गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी दूधमंडी के सामने बीते शुक्रवार की शाम हुई पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी उर्फ निक्कू की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार की दोपहर घटना का खुलासा कर दिया। पत्रकार की हत्या में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि रंजिश के तहत भूमाफिया ने चार लाख रुपये देकर भाड़े के शूटरों से पत्रकार की हत्या कराई थी।

हत्या में फरार चल रहे नामजद आरोपितों व शूटरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें आसपास के जिलों में दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विनोद कुमार पांडेय ने मंगलवार की शाम को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या भाड़े के शूटरों ने की थी। इस मामले में पुलिस ने गंगाघाट के अहमदनगर के रहने वाले शहनवाज अंजर, अफसर और अब्दुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।

अवैध निर्माण की खबर चलाए जाने रास्ते से हटाने का सोचा था प्लान

एएसपी ने बताया कि आरोपित शहनवाज अंजर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि भू-माफिया दिव्या अवस्थी का कस्बा शुक्लागंज में प्लाटिंग का कार्य चलता है, जिसको मोनू देखता है। उधर, मृतक शुभममणि द्वारा अवैध निर्माण की खबर चलाए जाने के बाद राजस्व विभाग द्वारा अवैध निर्माण को गिरा दिया गया था। जिसके बाद दिव्या ने शुभममणि को रास्ते से हटाने का प्लान सोच लिया था।

चार लाख मेें शूटरों से हुई थी डील

एएसपी ने बताया कि पूर्व की रंजिश व पूर्णबंदी के दौरान द्विव्या व मोनू के विरुद्ध मृतक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट लगातार डाली जा रही थी। जिसके बाद दिव्या का पारा सातवें आसमान पर आ गया था। उसने मोनू को बुलाकर शुभममणि को रास्ते से हटाने की बात कही। तभी मोनू ने अपने साथी अफसर, अब्दुल के साथ मिलकर योजना बनायी और चार लाख रुपये मामला तय हो गया। 20 हजार रुपये एडवांस में देकर बाहर से शूटरों को बुलवाकर पत्रकार शुभममणि की हत्या करवा दी।

फरार आरोपितों पर इनाम घोषित

पुलिस ने हत्या में फरार चल रही भू-माफिया दिव्या अवस्थी पर दस हजार, राघवेन्द्र व मोनू पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने दावा है कि फरार बदमाश और शूटरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

विदित हो कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हनगर निवासी शुभममणि त्रिपाठी उर्फ निक्कू (25) पेशे से पत्रकार था। शुक्रवार की शाम को वह कचहरी से अपने घर जा रह था। तभी सहजनी मोड़ स्थित दूध मंडी के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वारदात के बाद सभी हत्यारोपित फरार हो गये।

पत्रकार की हत्या पर एडीजी एसएन साबंत के आदेश पर आईजी लक्ष्मी सिंह समेत एसपी रोहन पी कनय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने भू-माफिया दिव्या अवस्थी समेत दस लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं...