वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर इस बार हज 1441 हिजरी में शामिल नहीं हो पाएंगे भारतीय मुस्लमा

इमरान खान

बरेली। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर इस बार हज पर नहीं जा पाएंगे भारतीय आजमीन। महामारी के कारण हज यात्रा के नियमों में काफी बदलाव किया गया है। इस बार सिर्फ सऊदी के नागरिक ही हज यात्रा कर सकेंगे और विदेशियों को इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। इस साल सीमित संख्या में लोगों को हज यात्रा की अनुमति दी जाएगी यह कहना है सऊदी अरब हुकूमत का बढ़ती संख्या और भीड़ एकत्रित होने के चलते खतरे को देखते हुए सऊदी अरब ने यह फैसला लिया है।

वही दूसरी ओर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कोरोनावायरस के संकट के कारण इस बार भारतीय नागरिकों को हज पर नहीं भेजने का फैसला लिया गया है। साथ ही हज पर जमा किए गए हज यात्रियों के पैसे वापस किए जाएंगे। 

वही हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर सऊदी अरब हुकूमत ने अपना फैसला ले लिया इस बार शर्तो के मुताबिक केवल सऊदी अरब में रहने वाले लोग हज कर सकेंगे।भारत सहित किसी अन्य मुल्को के लोगों की हज यात्रा रद्द कर दी गई है। 

वही देखा जाए तो हज कमेटी के  तयशुदा नियम अनुसार  25 जून से 26 जुलाई तक हज की फ्लाइट भारत से सऊदी अरब रवाना होने का सिलसिला जारी रहता था।वहीं हज मुकम्मल करके 4 अगस्त से 6 सितम्बर तक वापसी होना तय पाया गया था। वही इस बार 30 जुलाई 2020 हज अराफात के दिन की मुख्य तारीख तय हैं यानि 9 ज़िलहज बाकी चाँद दिखने पर तारीख का ऐलान होता लेकिन इस साल भारत के हज यात्री हज 1441 हिजरी में शामिल न हो सकेंगे। वही देखा जाए तो उत्तर प्रदेश से लगभग 28,063 आज़मीन ने हज यात्रा के लिये आवेदन किया था।

जबकि बरेली मण्डल से लगभग 1565 आवेदन किये गये थे।और बरेली से 924, शाहजहांपुर से 224,पीलीभीत से 171,बदायूं से 246 आज़मीने ने हज के लिए आवेदन किया था। *ऑनलाइन फॉर्म भरकर पैसे वापस ले सकते हैं हज यात्री*बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद व प्रभारी नजमुल एसआई खान ने बताया कि  हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हज कैंसिल फॉर्म भरकर पैसे वापस ले सकते हैं

खबरें और भी हैं...