यूपी के कातिल कोरोना : फिरोजाबाद में 13 और मिले +ve मरीज, बढ़ते मामलो ने मचाया हाहाकार

एक संक्रमित की मौत, मृतकों की संख्या हुई 21

फिरोजाबाद,। जनपद में कोरोना से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को 13 और मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने से जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 475 हो गयी है। जबकि एक संक्रमित की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या अब 21 हो गयी है।

जनपद में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगतार बढ़ोत्तरी होने से जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग चिंतित है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस.के. दीक्षित ने पुष्टि करते हुये बताया कि मंगलवार को 13 मरीजों की और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिनमें जसराना क्षेत्र से एक, शिवपुरी टूण्डला से एक, जिला जेल से एक, सुहाग नगर से एक, संतोष नगर से एक, नगला बीच कोटला से एक, एफ एच मेड़ीकल कालेज से एक, नगला मस्जिद लाइनपार टूण्डला क्षेत्र से चार, सुहाग नगर से दो केस सामने आये है।

इस प्रकार जनपद में कुल पोजिटिव मरीजों की संख्या 475 हो गई है। उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद निवासी एक संक्रमित की मौत भी हुई है। जिससे मृतकों की संख्या अब 21 हो गयी है। इसके साथ ही 340 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 13 संक्रमितों को रैफर किया गया है। अब कुल एक्टिव मरीज 100 है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 8809 लोगों के सैंपल जांच को भेजे गये है जिनमें 8502 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जबकि कुछ रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

खबरें और भी हैं...