यूपी के इस जिले में कोरोना का कहर : एक ही परिवार के पांच लोगों सहित 15 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संख्या हुई 270


मथुरा, )। मथुरा जिले में पिछले 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई है, जिनमें पांच मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमओ डा. सजीव यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों को वृंदावन के एल-वन अस्पताल और केडी मेडीकल कालेज में भर्ती कराया है।

सीएमओ ने मंगलवार शाम बताया कि सोमवार की देर रात लैब से आई जांच रिपोर्ट में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई. वहीं मंगलवार लैब से आठ और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इनमें शहर के विश्राम घाट इलाके में रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। चौक बाजार से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, सोंख से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, श्री राधा पुरम स्टेट से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 270 तक पहुंच गया। फिलहाल जिले में कोरोना के 132 एक्टिव केस हैं. जबकि, 139 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान करके होम क्वारंटाइन कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...