
जयपुर, । राजस्थान में कोरोना से 9 और मौतें दर्ज की गई। जोधपुर में 3, बीकानेर में 2 तथा श्रीगंगानगर, जयपुर, कोटा व सीकर में 1-1 मौत हुई। इन्हें मिलाकर कोरोना से राज्य में अब तक 365 लोग कोरोना से प्राण गंवा चुके हैं। यहां मंगलवार रात तक रिकार्ड 395 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार 627 हो गया है। इनमें से 12 हजार 213 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 हजार 969 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
मंगलवार रात तक जयपुर में सर्वाधिक 107 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा धौलपुर में 53, जोधपुर में 40, सिरोही में 24, बाड़मेर में 21, जालोर में 19, भरतपुर में 18, पाली में 15, अजमेर में 13, भीलवाड़ा में 12, सवाई माधोपुर में 11, अलवर में 10, राजसमंद में 7, हनुमानगढ़ में 6, चूरू, सीकर व उदयपुर में 5-5, झुंझुनूं व करौली में 4-4, दौसा, झालावाड़, कोटा व नागौर में 3-3, बीकानेर व अन्य प्रदेशों के 2-2 नए व्यक्तियों में संक्रमण का पता चला।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 3006, जोधपुर में 2499, भरतपुर में 1376, पाली में 992, उदयपुर में 663, नागौर में 601, कोटा में 565, सीकर में 477, धौलपुर व अजमेर में 468-468, डूंगरपुर में 415, सिरोही में 384, झालावाड़ में 370, अलवर में 368, झुंझुनूं में 318, चूरू में 278, जालोर में 252, भीलवाड़ा में 239, राजसमंद में 215, बाड़मेर में 213, चित्तौडग़ढ़ में 208, टोंक में 200, बीकानेर में 198, दौसा में 113, बांसवाड़ा में 92 कोरोना रोगी नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा जैसलमेर में 98, करौली में 74, बारां में 62, हनुमानगढ़ में 54, श्रीगंगानगर में 48, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 4558 लोग संक्रमित मिले हैं।
राजधानी
जयपुर में लम्बे समय बाद मंगलवार को सर्वाधिक 107 नए संक्रमित मिले। इनमें से 76 संक्रमित जयपुर शहर के अलग-अलग एकांतवास केन्द्रों में भर्ती हुए।















