प्रवासी मजदूर से लेखपाल द्वारा की जा रही है वसूली

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l प्रवासी मजदूरों से लेखपाल द्वारा सूची में नाम शामिल करने के लिए ₹200 वसूलने का मामला प्रकाश में आया है , मिहींपुरवा तहसील  अंतर्गत ग्राम जोगनिया के प्रवासी मजदूर कंधई लाल पुत्र राम उजागर द्वारा उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के  समक्ष उपस्थित हो  लेखपाल जोगिनीया इकबाल हैदर के खिलाफ शिकायत की ,प्रार्थी ने बताया कि वह सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाए जाने के क्रम में अन्य मजदूरों के साथ गुजरात से आया  था, सरकार द्वारा प्रत्येक प्रवासी मजदूर को  आर्थिक सहायता दी जानी हैं,प्रार्थी अपना आधार कार्ड एवं पासबुक के साथ लेखपाल से मिला, लेखपाल से मिलने पर  लेखपाल द्वारा ₹200 की मांग की गई पैसा न दिए जाने पर लेखपाल ने प्रार्थी का नाम सूची में नहीं रखा !

सरकार तो प्रवासी मजदूरों के लिए हर संभव मदद मुहैया कराना चाहती है पर सरकारी मुलाजिम  चंद रुपयो के खातिर मदद को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अपनी जेब गर्म करना चाहते हैं l

खबरें और भी हैं...