नागरिकता विधेयक को लेकर बांके मे हुआ विरोध प्रदर्शन

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। नेपाल की जनता पार्टी बांके शाखा ने नेपाल के प्रमुख मार्गो से होते हुए एक विशाल रैली सोमवार को नेपालगंज मे निकाली। जनता पार्टी बांके के जिला सेके्रटरी देवराज मौर्या ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विधेयक से भारत सहित अन्य देशों की किसी भी महिला से विवाह कर नेपाली नागरिक लाया गया तो उस महिला को सात वर्षो तक नागरिकता नही दी जायेगी। यह विधेयक सभी मधेशी आम जनसमुदाय तथा भारत नेपाल के बीच पांच सौ वर्षो से अधिक पूराने मधुर सम्बंधों पर कुठाराघात है। इन रोटी बेटी के पवित्र सम्बंधों को नेपाल सरकार ने तोड़ने का षडयंत्र किया है।

उन्होने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों से नेपाल सरकार मधेशी जनसमुदाय को लक्षित कर अनेक षडयंत्र कर रही है। आज नेपाल की कम्युनिष्ट सरकार चीन की तर्ज पर एकात्म व एक पार्टी शासन का अभ्यास कर रही है। ये लोग नारे लगा रहे थे मधेशी एकता जिन्दाबाद, जनमत पार्टी जिन्दाबाद। प्रतिनिधि सभा मे पास होने के बाद प्रस्ताव जब राष्ट्रीय सभा मे गया तो कांग्रेस के सांसद जितेन्द्र नारायण देव ने खुलकर इस प्रस्ताव का विरोध किया है। प्रमुख रूप से प्रदर्शन मे राकेश यादव, जाहिद खान, कलामुद्दीन खान, समीर हाश्मी, शंकर गोड़िया, बलिराम मौर्या, दिलशाद खान, सालिकराम व रामचन्द सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...