किशोरी से दुष्कर्म के मांमले में आरोपियों की मददगार चर्चित महिला गिरफ्तार

शहजाद अंसारी
बिजनौर। नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मांमले में आरोपियों का सहयोग करने के आरोप में पिछले एक माह से फरार चल रही चर्चित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला चालान कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना नगीना पुलिस ने बीती 19 मई को धामपुर निवासी नाबालिग किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर थाना नगीना के मोहल्ला अम्बेडकरनगर निवासी चर्चित महिला पूनम के मकान पर बुलाकर कालू व दीपक ने डेढ़ माह पूर्व उसका बलात्कार किया छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए अगले दिन 20 मई को नगीना के डबल फाटक से आरोपी दीपक व कालू का धारा 376, 354ए, 504, 506, 120 बी आईपीसी व 7/8/16/17 पॉक्सो एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया था। जबकि दुष्कर्म के मांमले में आरोपियों का सहयोग करने की आरोपी अम्बेडकरनगर निवासी चर्चित महिला पूनम शर्मा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी।

इंस्पेक्टर (क्राइम) विनय कुमार ने टीम में शामिल कॉन्स्टेबल अभिषेक, महिला कांस्टेबल ममता के साथ फरार चल रही पूनम शर्मा को बुधवार की सुबह लगभग 7:30 नगीना की गांधी मूर्ति के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। कोतवाल संजय धीर ने दैनिक भास्कर संववादाता शहजाद अंसारी को बताया कि आरोपी महिला पूनम शर्मा उपरोक्त मुकदमे में पिछले एक माह से फरार चल रही थी जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...