गेस्ट हाउस मे हुई बहराइच व बांके के अधिकारियों की बैठक

गेस्ट हाउस मे हुई बहराइच व बांके के अधिकारियों की बैठक

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। मंगलवार की शाम 07 बजे बहराइच व पड़ोसी नेपाली जिला बांके के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे बहराइच के जिलाधिकारी शम्भू कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र, बांके के जिलाधिकारी राम बहादुर कुरूम्वांग, बांके के एसपी ओम बहादुर राना, उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, एसएसबी 42वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट शैलेश यादव व पड़ोसी नेपाली थाना जमुनहां के इंचार्ज विष्णु गिरि आदि लोेग मौजूद रहे।

बैठक के बाद पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए शम्भू कुमार डीएम बहराइच ने बताया कि यह हमारी शिष्टाचार बैठक थी। बैठक मे किन्ही विशेष मुद्दों पर वार्ता नही हुई। बांके जिले के दोनों अधिकारी स्थानान्तरित होकर नये आये है। इसीलिए मुलाकात करना आवश्यक था। जबकि भारत नेपाल के बीच कई मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है। पिछले दिनों कालापानी, लिम्पियाधुरा व लिपुलेक को अपने नक्शे मे नेपाल ने दिखाकर भारत के प्रति अपनी मानसिकता प्रकट की है। सीमावर्ती क्षेत्र मे शांति व सुव्यवस्था बनाये रखने पर भी सम्भवता विचार विमर्श किया गया है। इण्डो नेपाल बार्डर पर पूर्ण शांति का माहौल है।

खबरें और भी हैं...