भाजपा सरकार में बढा आपराधिक घटनाओ का ग्राफ- कांग्रेस

इमरान खान

बरेली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर पार्क में सरकार एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधतें हुए विरोध प्रदर्शन कर चौकी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा उत्तर प्रदेश में लूट डकैती और हत्या बलात्कार की घटनाएं आम होती जा रही है और दूसरी ओर योगी सरकार ने इस पर चुप्पी साधे बैठी है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की मार ने आम आदमी से रोटी, कपड़ा और मकान छीन लिया। गरीब और असहाय लोग सड़कों पर दर-दर भटक रहे हैं। उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में  डीजल पेट्रोल में बढ़ोतरी को लेकर आमजन के साथ अन्याय हो रहा है। इस बीच डॉक्टर मेहदी हसन ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है तो वही शहर में 15 दिनों के अंदर कई अपराधिक घटनाएं सामने आई हैं वही पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है साथ ही बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर मेहंदी ने कहा कि आज़ाद हिंदुस्तान के इतिहास में यह पहली बार ऐसा देखने को मिला है

जब डीजल और पेट्रोल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में जियाउर रहमान,जुनैद हसन,इमरान रजा, सुचित्रा,कुमकुम शर्मा, मनोज सिंह,  नबी अहमद अंसारी, महेंद्र सिंह, राकेश सक्सेना,साहिब सिंह,सरवर हुसैन हाशमी, नदीम अख्तर, नईम अंसारी,गुलफाम अली, शाकिर मास्टर,  कमर गनी,ईद उल हसन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...