चीन बॉर्डर पर तैनात जवान ने देशवासियों से की यह अपील, 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

नई दिल्‍ली
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई अनवेरिफाइड वीडियोज वायरल हो रहा है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की वर्दी पहने एक शख्‍स का वीडियो खूब शेयर किया गया है। यह शख्‍स दावा कर रहा है कि उसकी टीम चीन बॉर्डर पर जा रही है। सड़क का हाल दिखाते हुए वो कहता है कि हमें पहाड़ों के बीच से इसी रास्‍ते पर जाना होता है। वीडियो में दिख रहा शख्‍स लोगों से चीन के मोबाइल ऐप्‍स डिलीट करने की अपील कर रहा है। CRPF इस वीडियो की सत्‍यता जांचने में लगी है।

वीडियो में क्‍या कह रहा है ‘जवान’?
वायरल वीडियो में पथरीले रास्‍ते दिखाकर यह ‘जवान’ कहता है कि इन्‍हीं सड़कों के सहारे हमें वहां (चीन बॉर्डर) तक पहुंचता है। वीडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है, “आप उधर मस्‍त रहिए। हम लोग इधर देश के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं। आप लोग भी उधर चीन के ऐप्‍स को डिलीट करो यार! बायकॉट करो उनका। उनके प्रॉडक्‍ट्स को तो बायकॉट करो। देशभक्ति जगाओ अपने दिल में। इतनी कठिन जगह पर हम लोग ड्यूटी कर रहे हैं, आप घर में रहकर उंगलियों से तो उसको बायकॉट कर सकते हो। अच्‍छा लगेगा यार! हमारी भी हेल्‍प होगी।”

https://twitter.com/I_YogiVerma/status/1276373804990623745?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1276373804990623745%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fcrpf-jawan-alleged-video-goes-viral-amid-tension-on-india-china-border%2Farticleshow%2F76637425.cms

पता लगाया जा रहा कहां का है ‘जवान’
CRPF देश की सबसे बड़ी केंद्रीय फोर्स है। इसका मेन काम राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में में मदद करना है। इसके अलावा काउंटर-इनसर्जेंसी ऑपरेशंस में भी CRPF हिस्‍सा लेती है। भारत-चीन बॉर्डर की सुरक्षा का जिम्‍मा सेना और इंडो-तिब्‍बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जिम्‍मे है। यह वीडियो वायरल होने के बाद CRPF यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जवान किस यूनिट से है। अगर वीडियो असली है तो इस जवान के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई हो सकती है। 

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव
लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (LAC) पर कई जगहों से चीन ने घुसपैठ की कोशिश की है। पूर्वी लद्दाख की गलवान घटी में तनाव उसी तरह बरकरार है। यहां 15-16 जून की रात को दोनों सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें कर्नल संतोष बाबू समेत 20 भारतीय जवान मारे गए थे। चीन का कमांड‍िंग ऑफिसर भी मार दिया गया था। हालांकि ड्रैगन ने अपने सैनिकों की मौतों का आंकड़ा नहीं दिया है। गलवान के अलावा गोगरा, हॉट स्प्रिंग्‍स, पैंगोंग त्‍सो और डेपसांग के मैदानों में चीनी सेना तैनात हैं। तनाव कम करने को दोनों देशों के बीच मिलिट्री और डिप्‍लोमेटिक चैनल्‍स के जरिए बातचीत हो रही है।

खबरें और भी हैं...