नई दिल्ली : LIC HFL Recruitment 2018: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में ग्रेजुएट से लेकर एमबीए पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका है। दरअसल एलआईसी में एसोसिएट, असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती हो रही है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट lichousing.com पर जाकर आधिकारिक जानकारी ले सकते हैं। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह पहले नीचे दी गई पूरी जानकारी पढ़ लें।
पदों का नाम : एसोसिएट(50), असिस्टेंट(150) और असिस्टेंट मैनेजर(100)
पदों की संख्या : 300
योग्यता और आयु सीमा : भारतीय जीवन बीमा निगम के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। जैसे सिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए कैंडिडेट्स का 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और MBA होना आवश्यक है। असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं असोसिएट पद के लिए कैंडिडेट्स का 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और सीए इंटर होना जरूरी है।
पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी।
ऐसे करें अप्लाई :
- सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट lichousing.com पर क्लिक करें।
- इसके बाद करियर के ऑप्शन पर जाएं।
- यहां ‘रिक्रूटमेंट ऑफ़ असिस्टेंट, एसोसिएट्स और असिस्टेंट मैनेजर्स लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपनी डिटेल्स भरकर SUBMIT पर क्लिक कर दें।