सोनिया और राहुल ने पूछा- गलवान घाटी में घुसपैठ नहीं हुई तो जवान शहीद कैसे हो गए?

नई दिल्ली,। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर नमन करते हुए सशस्त्र बलों के लिए एक संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारे जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं तब देशवासी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम उनके प्रति अपनी सच्ची निष्ठा दर्शाएं। इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के अतिक्रमण के मुद्दे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि अगर गलवान घाटी में घुसपैठ नहीं हुई तो जवान शहीद कैसे हो गए।

सोनिया गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई, वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रालय कई बार चीनी सैनिकों के घुसपैठ की चर्चा करते हैं। एक्सपर्ट्स और मीडिया सैटेलाइट तस्वीरें दिखाकर चीनी घुसपैठ की पुष्टि कर रहे हैं। देश जानना चाहता है कि अगर चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया तो हमारे 20 सैनिकों की शहादत क्यों और कैसे हुई?”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चीन की सेना ने लद्दाख में घुसपैठ करके कब्जा किया। अब सवाल ये है कि मोदी सरकार हमारी जमीन को कब और कैसे वापस लेगी? उन्होंने सवाल किया कि सरकार बताए कि चीन द्वारा गलवान घाटी में नए निर्माण कर हमारी भूभागीय अखंडता का उल्लंघन किया जा रहा है कि नहीं? क्या प्रधानमंत्री इस स्थिति पर देश को विश्वास में लेंगे?”

उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस पार्टी ‘शहीदों को सलाम दिवस’ नामक कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत ‘स्पीक-अप फॉर अवर जवान’ हैशटैग से सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर किए जा रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने देशभर में प्रदर्शन कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में चीनी अतिक्रमण का विरोध दर्ज कराया।

सीमा विवाद पर बोले राहुल, प्रधानमंत्री जी देश आपसे सच सुनना चाहता है

चीन से सीमा विवाद के मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि पीएम मोदी बिना डरे, बिना घबराए बोलें कि चीन ने जमीन कब्जाई है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की सीमा पर कोई समस्या होने पर पूरा देश एक होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है। लेकिन जरूरी है कि सरकार देशवासियों से सच साझा करे। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई हिंदुस्तान में नहीं आया, किसी ने हमारी जमीन नहीं ली। राहुल ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है, सेना के पूर्व जनरल कह रहे हैं और लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन एक नहीं बल्कि तीन जगह कब्जाई है।

वीडियो में कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना पड़ेगा, देश को बताना पड़ेगा, घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई लेकिन सच में जमीन चीन ने कब्जाई है तो तो चीन का ही फायदा होगा। हमें मिलकर इनसे लड़ना है और उठाकर फेंकना है।

इस वीडियो में राहुल गांधी ने आखिर में एक सवाल भी पूछा कि हमारे शहीद जवानों को बिना हथियार के बॉर्डर पर किसने भेजा और क्यों भेजा? इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है। उल्लेखनीय है कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए, तभी से हालात तनावपूर्ण हैं।

खबरें और भी हैं...